देहरादून, दिसम्बर 20 -- विकासनगर। प्राचीन गुरु गोरखनाथ के दिल्ली स्थित स्थान मंदिर बाबाजी पीर रतन नाथ में 29 नवंबर को डीडीए ने बुलडोजर कार्रवाई की गई। इससे बहुत बड़ा भाग टूट गया है। इस कार्रवाई के विरोध में मंदिर की संगत ने विकासनगर पंजाबी कॉलोनी, गीता भवन मार्ग स्थित पीर रतन नाथ मंदिर से मुख्य मार्ग तक राम नाम का संकीर्तन करते हुए रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने सरकार से मंदिर की छीनी गई जगह वापस करने की मांग की। इस दौरान विधायक मुन्ना सिंह चौहान के साथ ही बड़ी संख्या में संगत मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...