विकासनगर, जुलाई 6 -- शिया समुदाय ने मुहर्रम पर खून बहाने की बजाय रक्तदान कर मिसाल पेश की। विकासनगर के अंबाड़ी और कालसी में बल्ती और शिया समुदाय ने नवासे रसूल हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और 72 जानिसारों की याद में मजलिसे अजाका बड़े अकीदत और एहतराम के साथ एहतमाम किया। बल्ती यूथ फेडरेशन और अंजुमन हैदरी कमेटी ने मातमी नोहा पढ़ते हुए मातमी जुलूस को इमामबाड़ा अंबाड़ी से निकाला। उन्होंने कहा कि रक्तदान के दौरान दिया गया खून जरूरतमंदों का जीवन बचाने का काम करेगा, क्योंकि बिना रक्त के कई मरीजों की जान चली जाती है। रविवार को इमामबाड़ा अंबाड़ी में आमाले आशूरा का आगाज हुआ। जिसके बाद नमाजे जौहर मौलाना की इमामत में अदा की गई। नमाज के बाद मजलिसे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्लाम मुनक्कित की गई। जिसमें मौलाना ने शहादते इमाम हुसैन के बारे में लोगों को बसीरत अफरो...