विकासनगर, नवम्बर 14 -- प्रदेश सरकार ने भू-माफिया के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को प्रशासन का भारी-भरकम वाहनों का काफिला धर्मावाला चौक से कुल्हाल बॉर्डर, ढालीपुर, ढकरानी होते हुए शिमला बाईपास तक पहुंचा और पूरे मार्ग में अवैध प्लाटिंग पर कड़ी नजर रखी। लंबे समय से मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम विनोद कुमार स्वयं मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन की संयुक्त टीम ने उन इलाकों का निरीक्षण किया जहां भू-माफिया वर्षों से कृषि भूमि काटकर अवैध प्लॉटिंग कर रहे हैं। टीम ने मौके पर मौजूद लोगों से जमीन संबंधी सभी अभिलेख तलब किए। एसडीएम ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अभिलेख प्रस्तुत नहीं करने वालों की अवैध प्लॉटिंग पर जल्द ही बुलडोजर चलेगा। यदि किसी प्लॉटिंग में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण या अवैध पेड़ कटान पाया गया ...