विकासनगर, दिसम्बर 4 -- बिजली लाइनों की मरम्मत के कारण विकासनगर में गुरुवार को करीब 35 हजार की आबादी प्रभावित रही। सुबह दस बजे बिजली गुल होने से लोगों को पानी की आपूर्ति न होने के साथ अन्य परेशानियों से जूझना पड़ा। शाम को पांच बजे आपूर्ति सुचारु होने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली। विकासनगर क्षेत्र में वर्तमान में ऊर्जा निगम विद्युत फीडरों में लाइनों की मरम्मत का कार्य कर रहा है। 11 केवी फीडरों में बेयर कंडक्टर को एएएसी (ऑल एल्युमीनियम अलॉय कंडक्टर) में बदलने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए ऊर्जा निगम द्वारा अलग-अलग दिन विभिन्न क्षेत्रों में बिजली कटौती की जा रही है। इससे लोग परेशान हैं। सर्दी शुरू होते ही ऊर्जा निगम की ओर से मरम्मत कार्य किए जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि मार्च, अप्रैल में मरम्मत का कार्य हो जा...