विकासनगर, नवम्बर 8 -- राज्य निर्माण की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर तहसील मुख्यालय में रजत जयंती समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पछुवादून के करीब 200 राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। विकासनगर विधायक मुन्ना चौहान, सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर, दायित्वधारी भुवन विक्रम डबराल, कुलदीप कुमार ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों एवं राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उत्तराखंड की मजबूत नींव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी को भी नमन किया। इस दौरान विधायक मुन्ना चौहान ने तहसील परिसर में राज्य आंदोलनकारी शहीद स्मारक बनाने की घोषणा की। विधायक मुन्ना चौहान ने कहा कि राज्य के निर्माण में जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, उनकी शहादत को नमन करने के लिए शहीद स्मारक बनानय...