विकासनगर, मई 31 -- मौसम में पिछले दो दिनों से हुए बदलाव के बाद शनिवार को दिन भर पछुवादून तपता रहा। विकासनगर में तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया। दिनभर की तपन के बाद यहां देर शाम देखते ही देखते पूरा का पूरा शहर धूल मिट्टी के आगोश में आ गया। शाम सात बजे से तेज हवाएं चलने लगी। हवा चलते ही शहर की बिजली भी गुल हो गई। दिनभर की तपन के बाद विकासनगर में देर शाम तेज रफ्तार से धूल भरी आंधी चली और मेघ गर्जनाओं के साथ मामूली बूंदाबांदी भी हुई। जिसके बाद लोगों को सुबह से चल रही गर्म हवाओं से राहत मिली, लेकिन तेज आंधी के बाद एक बारगी पूरा का पूरा शहर धूल मिट्टी के आगोश में आ गया। इससे सड़कों पर दौड़ रहे दुपहिया वाहन चालकों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि मौसम में आए बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...