विकासनगर, अगस्त 16 -- पछुवादून और जौनसार बावर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। पूजा-अर्चना के साथ ही कान्हा को पालना झुलाने के लिए श्रद्धालु आतुर दिखाई दिए। श्री कृष्ण की लीलाओं को दिखाने के लिए कई जगहों पर दही हांडी समारोह का आयोजन किया गया। रात 12 बजते ही मंदिरों में 'नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की जयघोष गूंज उठा। इसके बाद सभी मंदिरों में विष्णु सहस्रनाम का पाठ किया गया। पछुवादून में जन्माष्टमी के खास रंग दिखाई दिए। सनातन धर्म मंदिर, गीता भवन मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। दो दिन पहले से ही मंदिरों में उत्सव की तैयारी की गई थी। श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए मंदिरों के खुलने और बंद होने का समय बढ़ा दिया गय...