विकासनगर, नवम्बर 25 -- कोतवाली से कुछ ही दूरी और विधायक आवास के पास चोरों ने उपजिला चिकित्सालय में तैनात एक डॉक्टर के घर की खिड़की खोलकर करीब चार लाख की नगदी और अन्य सामना चोरी कर लिया। घटना के वक्त डॉक्टर अपने छोटे भाई की शादी में देहरादून गए हुए थे। उधर, सहसपुर में एक घर से चोरों ने लाखों के गहने और नगदी चोरी कर ली। घटना के वक्त यह परिवार भी अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था। दोनों घटनाओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पहली घटना विकासनगर कोतवाली क्षेत्र की है। दिनकर विहार में विधायक आवास के पास डॉ. उमंश नौटियाल का आवास है। डॉक्टर उमंग उपजिला चिकित्सालय विकासनगर में तैनात है। डॉ. नौटियाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके छोटे भाई डॉ. शुभम नौटियाल का विवाह 22 नवंबर तो देहरादून में हुआ ...