विकासनगर, मार्च 9 -- विकासनगर के बाजार में हर दिन लगने वाला जाम लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। रविवार को खरीदारी के बाजार आने वाले ग्राहकों से लेकर स्थानीय लोगों बार-बार लगने वाले जाम से परेशानी झेलनी पड़ी। दरअसल जौनसार बावर और हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों का व्यापारिक सेंटर माने जाने वाले विकासनगर में प्रत्येक दिन सैकड़ों वाहन पहाड़ी इलाकों से सामान की खरीदारी के लिए बाजार पहुंचते हैं। इसके अलावा विकासनगर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी संख्या मे लोग प्रतिदिन बाजार आते हैं। ऐसे में बाजार में भीड़ बढ़ जाती है। लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यहां व्यवस्था नहीं है। बेतरतीब ढंग से सड़कों के किनारे खड़े वाहनों से यहां मुख्य बाजार और गलियों में जाम के हालात बने रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...