विकासनगर, मई 19 -- पछुवादून में बढ़ती गर्मी के साथ ही बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। जहां एक ओर हीट वेव से स्वास्थ्य का खतरा बना हुआ है वहीं बिजली कटौती लोगों को परेशान कर रही है। सोमवार को विकासनगर के कटापत्थर, डाकपत्थर, शिवपुरी, जमुना खादर फीडर से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली गुल रहने से कई घरों में पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। पेयजल आपूर्ति के लिए बने अधिकतर ओवर हेड टैंक पर जेनरेटर की व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते बिजली गुल होते ही ओवरहेड टैंकों की मोटर भी बंद हो जाती है। सोमवार को लाइन जीवनगढ़, मेहूंवाला खालसा, तेलपुर, अंबाड़ी, डॉक्टरगंज, बाड़वाला, राजावाला, तौली भूड़, मदर्सू, मटोगी की बिजली आपूर्ति सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक ठप रहने के कारण करीब 32 हजार की आबा...