विकासनगर, नवम्बर 13 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। विकासनगर में वर्तमान में लोगों को सीवर और पेयजल के लिए खुदी सड़कों से कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। एक ओर जहां खुदी सड़कों पर हिचकोले खाने के साथ ही गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। दूसरी ओर मरम्मत के नाम पर मिट्टी, बजरी से पटी इस सड़कों से उठते धूल के गुब्बार से बच्चे, बूढ़े से लेकर आम लोग परेशान है। निर्माणदायी कंपनी की सुस्ती इस कदर है कि जिन मुख्य सड़कों को दीपावली से पहले चकाचक करने का दावा किया गया था, उन सड़कों पर भी अभी तक खुदाई हो रही है। ऐसे में अब निर्माणदायी कंपनी के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विकासनगर नगर पालिका के ग्यारह वार्डों में यूलिप परियोजना के तहत सीवर और पेयजल लाइन बिछाई जा रही है। मई माह में इसकी शुरुआत की गई है। सात माह बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक न तो...