विकासनगर, सितम्बर 28 -- साप्ताहिक बंदी के बाद रविवार को बाजार खुलते ही विकासनगर शहर जाम ने जकड़ लिया। सरकारी दफ्तरों में साप्ताहिक अवकाश और त्योहारी सीजन होने के कारण बड़ी संख्या में लोग बाजार में उमड़ पड़े। इसके चलते विकासनगर बाजार में सुबह ही जाम की स्थिति पैदा हो गई। सुबह दस बजे से शुरू हुए जाम के कारण दोपहर दो बजे एनएच पर वाहन रेंगते नजर आए। एनएच के दोनों किनारों पर वाहनों के आड़े-तिरछे खड़े होने के कारण राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। विकासनगर बाजार में हर दिन रहने वाली जाम की स्थिति अब लोगों के लिए मुसीबत बनने लगी है। खरीदारी के लिए बाजार आने वाले ग्राहकों से लेकर स्थानीय लोगों तक को जाम से जूझना पड़ रहा है। दरअसल जौनसार बावर और हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों का व्यापारिक केंद्र माने जाने वाले विकासनगर में प्रत्येक दिन...