विकासनगर, मार्च 11 -- पछुवादून में अवैध मदरसों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है। प्रशासन की टीम ने मंगलवार को सहसपुर में बिना मान्यता के चल रहे बारह मदरसों को सील किया जबकि सोमवार को दस मदरसे सील किया गया था। अब तक पछुवादून में 31 मदरसों को सील किया जा चुका है। इस दौरान टीम को हल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा। एसडीएम ने बताया कि अवैध तौर पर संचालित हो रहे सभी मदरसों को बंद कराया जाएगा। जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेश पर अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने फरवरी आखिरी सप्ताह से यह कार्रवाई शुरू की गई थी, जो अब भी जारी है। सबसे पहले प्रशासन की टीम ने ढकरानी और बाबूगढ़ में अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे चार मदरसों को सील किया था। इसके बाद तीन मार्च को प्रशासन की टीम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ विकासनगर क्...