विकासनगर, मार्च 11 -- यूनिफॉर्म सिविल कोड और रजिस्ट्री प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल किए जाने के विरोध में मंगलवार को भी अधिवक्ताओं का बेमियादी कार्यबहिष्कार जारी रहा। अधिवक्ताओं ने पछुवादून बार एसोसिएशन भवन के सामने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा यूसीसी और रजिस्ट्री प्रक्रिया को डिजिटल व पेपरलेस किया गया है, जिससे उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बार एसोसिएशन के सचिव संजय गुप्ता ने कहा कि इस निर्णय से आम नागरिकों को भी कठिनाइयां होंगी। डिजिटल प्रक्रियाओं में कई तकनीकी खामियां हो सकती हैं। जब तक सरकार इस फैसले पर पुनर्विचार नहीं करती, तब तक विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पेपरलेस रजिस्ट्री से दस्तावेजों की सुरक्षा, पारदर्शिता, और पारंपरिक प्रक्रिया का महत्व कम हो जाएगा। कहा कि इसस...