विकासनगर, नवम्बर 24 -- विकासनगर बाजार में फुटपाथ और दुकानों के आगे टिन शेड लगाकर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग सख्त हो गया है। विभाग की ओर से व्यापार मंडल और व्यापारियों को नोटिस भेजकर 29 नवंबर तक खुद अतिक्रमण हटाने को कहा है। ऐसा न करने पर विभाग ने स्वयं ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है। व्यापार मंडल की ओर से भी सभी व्यापारियों को तय समय तक खुद अतिक्रमण हटाने को कहा है। दरअसल, विकासनगर बाजार दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच पड़ता है। बाजार में व्यापारियों ने फुटपाथ तो कब्जा ही रखे हैं, साथ ही दुकानों के आगे टिन शेड लगाकर अतिक्रमण किया हुआ है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार एनएच के साथ ही पुलिस और नगर पालिका अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला चुकी है, बावजूद व्यापारी दोबारा से अतिक्रमण कर...