विकासनगर, नवम्बर 29 -- बिजली लाइनों की मरम्मत के चलते शनिवार के दिन पूरे बाजार, कोतवाली रोड और दिनकर विहार में आठ घंटे बिजली गुल रही। बिजली गुल होने के कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लगागार आठ घंटे बिजली गुल होने के कारण दुकानों, कार्यालयों के इन्वर्टर जबाब दे गए। जिससे कई दुकानों और कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हुआ। इसके अलावा एक निर्धारित समय से एक घंटे बाद तक बिजली गुल होने के कारण लोगों को पेयजल के किल्लत से जूझना पड़ा। लोग शाम पांच बजे के बाद बिजली दफ्तर के फोन घनघनाते रहे, लेकिन उन्हें कोई स्पष्ट जबाब नहीं मिला पाया। दरअसल, ऊर्जा निगम वर्तमान में फीडरों में मरम्मत का काम कर रहा है। जिसके कारण एक सप्ताह तक अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली कटौती की जा रही है। शनिवार को नगर पालिका फीडर में लाइनों को बदलने का काम किया गया। ज...