विकासनगर, अप्रैल 27 -- अवैध खनन पर रविवार को क्षेत्रीय विधायक द्वारा दिए गए बयान और कार्रवाई पर कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष एवं पूर्व सभासद शम्मी प्रकाश ने कानून व्यवस्था को लेकर कड़े सवाल उठाए। मीडिया को जारी बयान में पूर्व शहर अध्यक्ष ने कहा कि विकासनगर क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गई है। नशे के व्यापारी, सट्टे के व्यापारी, अवैध खनन के माफिया का राज विकासनगर पुलिस प्रशासन पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है और बाजार चौकी इंचार्ज गुमशुदा हैं। आज तक किसी भी ट्रैफिक या लॉ एंड आर्डर संबंधी मामलों में उन्हें नहीं देखा गया है। हर प्रकार के अवैध कारोबार क्षेत्र में फल फूल रहे हैं। आज विधायक ने जिस प्रकार का सवाल उठाते हुए पूरी चौकी, थाने को लाइन हाजिर तक करने की बात कही...