विकासनगर, जनवरी 16 -- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 123 (धर्मावाला -विकासनगर- बाड़वाला) के प्रस्तावित चौड़ीकरण, एलीवेटेड रोड के खिलाफ स्थानीय व्यापारियों और सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनो ने शुक्रवार से गांधीवादी सत्याग्रह आंदोलन शुरु कर दिया। आंदोलन करने वालों का आरोप है कि मार्ग के चौड़ीकरण से कई ऐतिहासिक, सांस्कृतक धरोहरों के मिटने का खतरा बना हुआ है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य एवं नगर के टी टेस्टर संजय जैन ने कहा कि दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के धर्मावाला से वाया हरबर्टपुर, विकासनगर होते हुए बाड़वाला चौड़ीकरण या एलीवेटेड रोड प्रस्तावित है। इसकी जद में कई ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक इमारतें और अन्य धरोहर आ रही हैं। कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग हरबर्टपुर बाजार के बीच से गुजरता है, जबकि विकासगर मुख्य बा...