विकासनगर, सितम्बर 26 -- समग्र शिक्षा अभियान के तहत शनिवार को शंकरपुर-सहसपुर स्टेडियम में जनपद स्तरीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। तीन दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में जनपद के करीब 300 खिलाड़ी हुनर दिखा रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन विकासनगर ब्लॉक ने तीन गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीते। प्रतियोगिता का उद्घाटन सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है, जो न सिर्फ शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक है बल्कि अनुशासन, एकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित करता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करें और प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का लगातार प्र...