विकासनगर, सितम्बर 10 -- घर से बिना बताए घर से लापता नाबालिग को पुलिस ने राजस्थान से सकुशल तलाश लिया है। नाबालिग ने बताया कि वह अपने दोस्त को मिलने राजस्थान गया था। नाबालिग की सकुशल बरामदगी पर परिजनों से पुलिस का आभार प्रकट किया। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि सोमवार को डांडा जीवनगढ निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली विकासनगर में शिकायत दी थी। बताया कि उनका नाबालिग पुत्र शनिवार छह सितंबर को सुबह किसी काम के लिए विकासनगर आया था। वह अब तक वापस नहीं आया है। उसने संभावित स्थानों पर तलाश की मगर उसके बेटे का पता नहीं चला। कोतवाली विकासनगर में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की तलाश् के लिए टीमों का गठन किया। टीमों ने घर के आसपास तथा आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चेक किया। सर्विलांस के माध्यम से नाबालिग के संबंध में जानकार...