विकासनगर, फरवरी 15 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। विकासनगर में शनिवार को ऊर्जा निगम की ओर से आइसोलेटर का कार्य किया गया। इसके चलते पूरे विकासनगर में सुबह नौ बजे से पांच बजे तक आठ घंटे बिजली गुल रही। इससे ठंड के मौसम में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली गुल होने के कारण लोगों को पेयजल किल्लत से भी जूझना पड़ा। दरअसल,शनिवार को विकासनगर में ऊर्जा निगम की ओर से आइसोलेटर का कार्य किया। इसके कारण टाउन फीडर, एनफील्ड फीडर, नगर पालिका फीडर, भीमावाला फीडर, बरोटीवाला, कटापत्थर और डाकपत्थर फीडर में विद्युत आपूर्ति बंद रही। इसके चलते मेन बाजार विकासनगर, पहाड़ी गली चौक, मंडी चौक, एनफील्ड लाइन, बुलाकीवाला, पश्चिमीवाला, बाबूगढ़़, अजीतनगर, शिवकॉलोनी, भीमावाला, बरोटीवाला, लक्ष्मीपुर, मलूकावाला, गोकुलवाला, लालढांग, अंबाड़ी, डाकपत्थर, बाडवाला, रा...