विकासनगर, जुलाई 18 -- विकासनगर कोतवाली में लूट, चोरी, एनडीपीएस के दो आरोपियों को जिलाधिकारी ने छह माह के लिए जिलाबदर कर दिया है। कोतवाली विकासनगर पुलिस ने आदेश मिलने के बाद दोनों को जिले की सीमा से बाहर कर दिया है। दोनों पर कोतवाली विकासनगर में लूट, चोरी और एनडीपीएस के मुकदमें दर्ज हैं। वर्तमान में दोनों जमानत पर चल रहे थे। जिलाधिकारी सविन बसंल ने आपराधिक मामलों में संलिप्त जिले के पांच लोगों को गुंडा ऐक्ट में कार्रवाई करते हुए छह माह के लिए जिलाबदर किया है। इसमें विकासनगर कोतवाली के संबंधित दो आरोपी आदित्य त्यागी निवासी सिनेमा गली और आसिफ निवासी विशाल कॉलोनी डाकपत्थर है। आदित्य त्यागी के खिलाफ कोतवाली विकासनगर में लूट और चोरी के दो मामले और एक एनडीपीएस का मामला दर्ज है। जबकि आसिफ के खिलाफ कोतवाली विकासनगर में एनडीपीएस के दो और आर्म्स ऐक्...