लखनऊ, जुलाई 10 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पिछले साल छांगुर के खिलाफ कार्रवाई होने लगी तो वह नीतू उर्फ नसरीन के साथ बलरामपुर से भाग निकला और लखनऊ के विकास नगर स्थित होटल स्टोर रूम में ठहरा। यहां करीब दो महीने तक वह रुका रहा। फरारी के दौरान उसने धर्मांतरण का नेटवर्क इस होटल से ही चलाना शुरू कर दिया था। वह यहां ठहरने के दौरान एक-दो बार ही कमरे से बाहर निकला। कोई जरूरत पर ही नीतू ही होटल से बाहर आती-जाती रही। रिमाण्ड पर छांगुर व नीतू के इस खुलासे पर एटीएस और पुलिस की टीम इस होटल पर पहुंच गई थी। 16 अप्रैल को पहले नीतू इस होटल में पहुंची थी। यहां कुछ बातचीत करने के बाद छांगुर भी वहां आ गया। इन लोगों को होटल मैनेजर ने कमरा नम्बर 102 दिया। यहां आईडी के तौर पर दोनों ने अपने आधार कार्ड दिए। इस आधार कार्ड पर नीतू नवीन रोहरा ही लिखा था। नीतू ने अपने ना...