विकासनगर, सितम्बर 24 -- राजकीय शिक्षक संघ की हड़ताल के तहत इन दिनों शिक्षक मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को खून से लिखी पाती भेज रहे हैं। मंगलवार को कालसी और चकराता ब्लॉक के कुछ शिक्षकों के प्रधानमंत्री को पत्र प्रेषित करने के बाद बुधवार को विकासनगर ब्लॉक के शिक्षकों ने पीएम को खून से लिखे पत्रों में पीड़ा बताई। राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर कांति ने कहा कि शिक्षक अपने अधिकारों को हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों से लेकर प्रदेश सरकार तक मांगों पर कार्यवाही नहीं होने से निराश शिक्षकों को अपने खून से पत्र लिखकर प्रधानमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से प्रदेशभर के शिक्षक अपने खून से लिखे पत्र में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा निरस्त करने व पदोन्नति ...