विकासनगर, जून 10 -- उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) की ओर से डाकपत्थर से कुल्हाल तक शक्तिनहर के किनारे सोलर प्लांट लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए निगम की ओर से नहर किनारे मौजूद सैकड़ों पेड़ों को काट जा रहा है। सोमवार को पुल नंबर के एक पास पेड़ों का कटान चल रहा था। इसी दौरान वहां स्थानीय लोग पहुंच गए और पेड़ कटान का विरोध शुरू कर हंगामा काटा। हालांकि निगम के अधिकारियों और संबंधित ठेकेदार ने उन्हें पेड़ काटने की अनुमति से संबंधित पत्र भी दिखाया, लेकिन वह नहीं माने और हंमामा करते रहे और उन्होंने पेड़ कटान का कार्य रुकवा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को बामुश्किल समझाया। दरअसल, यूजेवीएनएल कुल्हाल से डाकपत्थर तक अपनी भूमि पर सोलर प्लांट लगाने का कार्य कर रहा है। यूजेवीएनएल की ओर से यहां अलग-अलग 27 मेगावाट का ...