विकासनगर, नवम्बर 7 -- विकासनगर के ग्रामीणों इलाकों में पहले से ही पेयजल किल्लत से जनता जूझ रही है। दूसरी और लाइनों से हो रहे लीकेज के कारण यह समस्या और बढ़ गई है। कुछ लाइनें बारिश में क्षतिग्रस्त हुई थी, उन्हें भी आज तक जलसंस्थान की ओर से नहीं बनाया गया। जिसके कारण एक और लाखों लीटर पानी सड़कों पर बर्बाद हो रहा है, दूसरी ओर लोगों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी जलसंस्थान इस लीकेज और क्षतिग्रस्त लाइनों को ठीक करने की जहमत नहीं उठा पा रहा है। दरअसल, विकासनगर ब्लॉक के कई ग्रामीण क्षेत्र हैं ऐसे हैं, जहां पेयजल किल्लत बनी हुई है। लोगों की शिकायत के बाद भी जलसंस्थान इस क्षेत्रों में पेयजल किल्लत का समाधान नहीं कर पा रहा है। जिला पंचायत शेरपुर क्षेत्र के अंतर्गत शेरपुर, सभावााल, तीपरपुर, मेंहदीपुर में पेयजल लाइनों में कई जग...