विकासनगर, मई 18 -- लो प्रेशर के कारण पछुवादून की कई आवासीय कॉलोनियों में बीते 15 दिनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है। भीषण गर्मी में लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिलने से हाहाकार मचा हुआ है। लोग कई किलोमीटर दूर जाकर पेयजल की व्यवस्था करने में लगे हुए हैं। विकासनगर के रसूलपुर, लक्ष्मणपुर, दिनकर विहार, बाबूगढ़, विद्यापीठ मार्ग के लोगों को पेयजल संकट से दो-चार होना पड़ रहा है। इन क्षेत्रों में लो प्रेशर की भी दिक्कत बनी हुई है। यही नहीं क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने के लिए की जा रही खुदाई से जगह-जगह पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे पेयजल का संकट और गहरा गया है। लोगों ने इस समस्या के बारे में जल संस्थान और सीवर लाइन बिछाने वाली कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से कई बार शिकायत की, फिर भी समस्या का निराकरण नहीं हो सका। पेयजल संकट से जूझ रहे...