विकासनगर, जून 26 -- मूलरूप से चकराता के लालकुर्ती बाजार निवासी व्यवसायी गौरव गोयल की बेटी ईशानी गोयल ने पंजाब में आयोजित डांस रियेलिटी शो 'किसमें कितना है दम में प्रथम स्थान प्राप्त कर चकराता और विकासनगर का नाम रोशन किया है। ईशानी की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों और शिक्षकों ने खुशी जताई है। वर्तमान में विकासनगर के लक्ष्मणपुर में रहने वाली ईशानी गोयल ने अपने स्कूल गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब, हिमाचल प्रदेश के माध्यम से छह महीने पहले पंजाब के एक डांस रियेलिटी शो किसमे कितना है दम में डांस का ऑडिशन दिया था। ऑडिशन के बाद उनका चयन हुआ। ईशानी ने मेगा फाइनल में अपनी जगह बनाई। बुधवार 25 जून 2025 को पंजाब के धूरी, संगरूर नामक स्थान पर आयोजित ग्रैंड फिनाले में ईशानी ने अपनी कैटेगरी में जीत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। ईशानी के पिता...