लखनऊ, मई 4 -- राजधानी के कई इलाकों में सोमवार को बिजली सप्लाई ठप रहेगी। आरडीएसएस योजना के तहत मरम्मत के चलते करीब एक लाख आबादी प्रभावित रहेगी। विकासनगर उपकेंद्र के गांधी नगर, रिंग रोड, खुर्रमनगर चौराहा, पंतनगर में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रहेगी। इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के सिंकदरपुर गांव, छुईयापुर गांव, जानकीपुरम गार्डेन, सेक्टर-आई में सुबह 11 से दोपहर 2:30 बजे तक बिजली बंद रहेगी। विक्टोरिया उपकेंद्र के सरगा पार्क में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी। रेजीडेंसी उपकेंद्र के गोलागंज, यूपीआईएल उपकेंद्र के रानीगंज, बिरहाना व जीटीआई उपकेंद्र के एपी सेन रोड, संतोषी माता मंदिर, आर्य समाज मंदिर में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी। राधाग्राम उपकेंद्र के कटहल वाली गली, पन्नी वाली गली, दिलाराम में सुबह 11 बजे से ...