विकासनगर, मई 8 -- जिला अस्पताल कोरोनेशन की भांति विकासनगर अस्पताल में भी अब जल्द चाइल्ड आईसीयू शुरू हो जाएगा। डीएम ने इसके लिए 15 जून तक का समय दिया है। इसके साथ ही विकासनगर अस्पताल में अब दूरबीन विधि से भी ऑपरेशन शुरू हो जाऐंगे। डीएम ने अस्पताल में लेप्रोस्कोपी मशीन के लिए चालीस लाख रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। साथ ही चार चिकित्सा सहायक की तैनाती की भी स्वीकृति दे दी है। दरअसल, विकासनगर उपजिलाचिकित्सालय पछुवादून क्षेत्र को सबसे बड़ा उप जिला चिकित्सालय है। यहां विकासनगर और आसपास के क्षेत्र के साथ ही त्यूणी, चकराता, कालसी, जौनसार और विकासनगर से सटे हिमाचल से भी मरीज इलाज करने आते हैं, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण उन्हें भी देहरादून या अन्य अस्पतालों को जाना पड़ता है। अभी तक अस्पताल में चाइल्ड आईसीयू नहीं था। जिससे गंभीर बच्चों को देहरादून या...