विकासनगर, मई 6 -- जौनसार बावर जनजातीय कल्याण समिति ने उप जिला अस्पताल विकासनगर को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बदलने की मांग की है। सोमवार को सीएमओ को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जौनसार बावर के अस्पतालों की स्थिति अत्यंत दयनीय है, जिसके चलते मरीज उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में जाते हैं, लेकिन उसमें भी पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिलती हैं। समिति के चेयरमैन रतन सिंह ने सीएमओ को बताया कि उप जिला चिकित्सालय का वर्तमान भवन जर्जर हाल में हैं। अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सक और अन्य सुविधाएं नहीं हैं। सभी विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने के कारण मरीजों को उपचार के लिए देहरादून के अस्पतालों में रेफर किया जाता है, जिससे कई बार मरीजों की जान जोखिम में पड़ जाती है। बताया कि जौनसार बावर समेत जौनपुर, रवाईं, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के ब...