विकासनगर, अक्टूबर 13 -- सोमवार को विकासनगर, हरबर्टपुर, सहसपुर और रुद्रपुर क्षेत्र में साढ़े सात घंटे से बिजली गुल रही। सुबह 10 बजे से शाम को साढ़े पांच तक बिजली गुल होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि ऊर्जा निगम ने पहले ही इस बारे में सूचित कर दिया था। इसके बाद भी बिजली गुल होने से लोगों के दैनिक कार्यों को निपटाने में परेशानी उठानी पड़ी। दिनभर बिजली न होने से जल संस्थान, जल निगम के ओवरहेड टैंक नहीं भर पाए। इससे विकासनगर और सहसपुर क्षेत्र में शाम को पानी नहीं आया। दरअसल, यूजेवीएनएल दीपावली में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ढकरानी स्थित पावर हाउस में ट्रांसफार्मरों की मरम्मत का कार्य कर रहा है। रविवार को साहिया, चकराता, सावड़ा और त्यूणी से जुड़े फीडर के ट्रांसफार्मरों की मरम्मत की गई। इससे ऊर्जा निगम को शट...