लखनऊ, अप्रैल 23 -- विकासनगर उपकेंद्र के अंतर्गत रिंग रोड, खुर्रमनगर, पंतनगर में गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली बाधित रहेगी। वहीं जानकीपुरम सेक्टर-आई उपकेंद्र के सीता विहार कॉलोनी में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी। गोमतीनगर के विभवखंड-1,2,3,4 व विजयंतखंड-तीन व चार में सुबह नौ बजे से 10.30 बजे तक बिजली गुल रहेगी। एफसीआई उपकेंद्र के पॉलीटेक्निक और प्रभात पुरम फीडर की सप्लाई सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगी। इससे पिंक सिटी, मॉडल सिटी, एवन सिटी, काकोरी मोड़, बुद्धेश्वर विहार, प्रभात पुरम, मुनेश्वर पुरम, शिया कॉलोनी सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे। जीटीआई उपकेंद्र के हैदर कैनाल, आर्य समाज मंदिर में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी। वहीं अहिबरनपुर उपकेंद्र और बालाघाट उपकेंद्र के ओल्ड बालाग...