देहरादून, अक्टूबर 4 -- टिहरी। नितिका खण्डेलवाल बीते शुक्रवार को धान उत्पादन की जानकारी लेने विकासखण्ड चंबा क्षेत्रान्तर्गत भंडार गांव पहुंची। जिलाधिकारी की उपस्थिति में भंडार गांव निवासी लक्ष्मी देवी के 30 बाई 30 वर्ग मीटर के दो खेतों में धान की क्रॉप कटिंग की गई। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की मांग पर लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी को सिंचाई नहर निर्माण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर बीमा प्रतिनिधि की ओर से किसानों को फसल बीमा संबंधी जानकारी दी गई। इस अवसर पर तहसीलदार मो. शदाब, पटवारी धनपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...