अयोध्या, जुलाई 12 -- पूरा बाजार,संवाददाता। विकासखंड पूरा बाजार अंतर्गत आठ परिषदीय विद्यालयों का नजदीक के परिषदीय विद्यालयों में विलय किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी पूरा बाजार रियाजुद्दीन ने बताया कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का समन्वित उपयोग करने को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय शिक्षा में नवाचार ,भौतिक एवं शैक्षणिक संसाधनों का बेहतर उपयोग किए जाने के लिए नियमानुसार जिलाधिकारी के अनुमोदन के उपरांत विद्यालयों के युग्मन की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर पुनहद का उच्च प्राथमिक विद्यालय रसड़ा , प्राथमिक विद्यालय खनुवाया का प्राथमिक विद्यालय कछौली, प्राथमिक विद्यालय कुरौली का प्राथमिक विद्यालय खजुरावर, प्राथमिक विद्यालय पटखौली का प्राथमिक विद्यालय सनेथू, प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर धरमपु...