रुद्रपुर, दिसम्बर 22 -- गदरपुर। विकासखंड गदरपुर के सभागार में सोमवार को अतिकुपोषित बच्चों के लिए एक विशेष चिकित्सा शिविर लगा। इसका उद्घाटन सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल और ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर ने किया। इस बीच अभिभावकों को बच्चों के डाइट चार्ट उपलब्ध कराया गए। वहीं सीएमओ ने बताया राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं महिला सशक्तिकरण विभाग ने बच्चों को चिन्हित अभिभावकों को पुष्टाहार के बारे में जागरूक किया जाता है। गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस तरह के अति कुपोषित बच्चों को परामर्श देकर उपचार किया जाता है। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अंजनी कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक कुमार, डाइटिशियन डॉ. अंशुल, खंड विकास अधिकारी आतिया परवेज, सीडीपीओ बीना भंडारी, सुपरवाइजर भारती साहू , गोविंदी दर्शो राणा, डॉ...