सीतापुर, जून 26 -- कमलापुर, संवाददाता। विकास खंड कसमंडा क्षेत्र में कारगिल युद्ध के महानायक परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन मनोज कुमार पांडेय का जन्मोत्सव पैतृक निवास रूढ़ा में धूमधाम से मनाया गया। 25 जून सन् 1975 को जन्मे कैप्टन मनोज पांडेय के जन्मोत्सव पर 22 बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने जो झांकियां पेश कीं। उसे देखकर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों की आंखे नम हो गईं। कैप्टन मनोज कुमार पांडेय के चाचा सत्यवान पांडेय ने कहा इन झांकियों ने 1999 की दर्दभरी यादें ताजा कर दी हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर माल्यार्पण करके किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीओ कर्नल डॉ. राजकुमार एच सिंह, कैप्टन मनोज कुमार पांडेय के पिता गोपीचंद पांडेय, भाई मनमोहन पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि एसडीएम सिधौली न्यायिक...