गोपालगंज, नवम्बर 6 -- - इलाके की तस्वीर बदलने की उम्मीद से किया मतदान - ग्रामीण इलाकों में वोटों का दलीय समीकरण का दिखा प्रभाव गोपालगंज। गुरुवार को हुए विधानसभा चुनाव में वोटरों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं। महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी अपने-अपने हाथों में वोटर स्लिप लिए मतदान करने पहुंचे। मतदान खत्म होने के बाद जब वोटरों से बातचीत की गई तो उनके विचारों में स्थानीय विकास, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति जैसे मुद्दे प्रमुखता से उभरे। कल्याणपुर गांव के रविंद्र कुमार, अनुज कुमार, सरेया नरेंद्र के रिजवान, अमर यादव, भूपेंद्र सिंह आदि मतदाताओं ने बताया कि वे इस बार उस उम्मीदवार को वोट दे रहे हैं जिसने इलाके की समस्याओं को समझा और हल करने का वादा किया है। कई जगहों पर लोगों...