वाराणसी, जनवरी 20 -- वाराणसी। श्रीमद्भागवत कथा मन को शुद्ध करती है, पापों का नाश करती है, जन्म-जन्मांतर के विकारों को दूर करती है और मोक्ष दिलाती है। यह विचार भागवत प्रवक्ता आचार्य तुंगनाथ त्रिपाठी ने मंगलवार को करौंदी स्थित महामना नगर कॉलोनी में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इसके श्रवण से कलयुग में हरि को पाने का एक सरल और शक्तिशाली साधन है। जो जीवन में सुख, शांति, आरोग्य और परम आनंद की प्राप्ति कराती है। उन्होंनेने श्रीमद्भागवत में गोकर्ण और धुंधकारी की कथा सुनाई। कथा से पूर्व गाजा बाजा के साथ शोभायात्रा निकाली गई। व्यासपीठ का पूजन-आरती जामवन्ती देवी ने किया। उन्होंने बताया कि यह सात दिवसीय कथा 26 जनवरी तक अपराह्न 3 से 7 बजे तक आयोजित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...