पौड़ी, मई 9 -- स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में स्वास्थ्य, शिक्षा, सहकारिता के साथ अन्य विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। बैठक से पूर्व उन्होंने पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पौड़ी में वार्षिकोत्सव में हिस्सा लेते हुए साइंस लैब का शिलान्यास भी किया। शुक्रवार को आयोजित बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी चिकित्सकों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इसी महीने के अंत तक 280 और चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। 108 एंबुलेंस सेवा की जानकारी लेते हुए कहा कि पुराने वाहनों को जल्द बदला जाएगा और नई एंबुलेंस भेजी जाएंगी। साथ ही अब सभी 108 एंबुलेंस में जीपीएस सिस्टम अनि...