सुल्तानपुर, सितम्बर 28 -- चांदा, संवाददाता। विकास खंड प्रतापपुर कमैचा स्थित मीटिंग हॉल में मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'विकसित संकल्प उत्तर प्रदेश 2047' विषय पर विस्तृत चर्चा सुनी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश को 2047 तक आत्मनिर्भर, समृद्ध और विकसित बनाना है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में क्षेत्र पंचायतों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों की भूमिका राज्य के सर्वांगीण विकास में अहम है और इसके लिए प्रत्येक जनप्रतिनिधि और अधिकारी को समर्पित भाव से कार्य करना होगा। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख सुषमा जायसवाल, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार जायसवाल व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...