बिहारशरीफ, अप्रैल 27 -- विकसित वाइब्रेंट विलेज पर 500 शब्दों में लिखें निबंध और जाएं लेह-लद्दाख माई भारत पोर्टल पर निबंध को करें अपलोड 21 से 29 साल के युवा इसमें ले सकते हैं भाग हर राज्य से 15 युवाओं का किया जाएगा चयन बिहारशरीफ, निज संवाददाता। विकसित वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम अनुभावनात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम में आप क्यों भाग लेना चाहते हैं? विषय पर 500 शब्दों में निबंध लिखें और जाएं लेह-लद्दाख। विकसित वाइब्रेट विलेज कार्यक्रम के तहत 21 से 29 साल के युवा इसमें ले भाग सकते हैं। इच्छुक युवा माई भारत पोर्टल पर इस निबंध को अपलोड करें। हर राज्य से 15 युवाओं का चयन किया जाएगा। चयनित युवाओं को दिल्ली में दो दिवसीय प्रशिक्षण के बाद 17 मई को भारत के सीमावर्ती इलाकों में भेजा जाएगा। नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी पिंकी गिरि ने रविवार को इसकी...