संभल, नवम्बर 17 -- विधानसभा संभल के सैदपुर जयराम गांव में भाजपा युवा मोर्चा मंडल रहटौल द्वारा आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी अभियान के विषय को लेकर कार्यशाला की गई। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि जनपद में उद्योगों एवं लघु उद्योग को बढ़ावा देते हुए आत्मनिर्भर बनाना है और प्रत्येक घर के अंदर भारत देश के बने हुए उत्पादों का ही उपयोग कर स्वदेशी अभियान को गति देकर अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। राष्ट्र को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है। कार्यशाला की अध्यक्षता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष यश शर्मा एवं संचालन शशांक भारद्वाज ने किया। हर्षित रस्तोगी,सुभाष चंद्रा, प्रधान संगीता देवी, राजीव राघव,सुशील शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...