बेगुसराय, जनवरी 27 -- बेगूसराय।आजादी की लड़ाई में कुर्बानी देने वालों के सपनों को साकार करने के लिए काम करना चाहिए। तभी हमारा देश विकसित राष्ट्र बनेगा। ये बातें विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर में समारोह में कहीं। ब्रजेश कुमार फाउंडेशन के सचिव अखिलेश कुमार ने तिरंगा फहराया। इस मौके पर उन्होंने आजादी की लड़ाई में शामिल अमर शहीद व स्वतंत्रता सेनानी को याद करते हुए नमन किया। मौके पर लघु नाटक का मंचन भी किया गया। लघु नाटक मंगल पाण्डे में शिवम, सौरभ, दिवाकर, छोटू, मनीष, रौशन, आशीष, आदित्या, रूपेश, हरेराम, रिकेश, गौरव, सोनू, निलेश, मुरारी, रौशन, सुदीप, बब्लू ने भूमिका का निर्वाह किया। देशभक्ति और राष्ट्रीय गीतों को रूचि कुमारी, मेघना कुमारी, रागिनी कुमारी, स्नेहा भारती, अदिति कुमारी, रिया कुमारी, अना...