नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- सेन फ्रांसिस्को। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि मोदी सरकार का मुख्य लक्ष्य 2047 तक भारत को 'विकसित राष्ट्र' में बदलना है और इस उद्देश्य के लिए उभरते क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सीतारमण ने भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत में कहा कि भारत ने कोविड-19 महामारी के दौरान भी राजकोषीय रूप से विवेकपूर्ण नीतियों का पालन किया था और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद राजकोषीय अपव्यय पर नियंत्रण रखा था। वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर सीतारमण के हवाले से कहा, हमारी सरकार का प्राथमिक ध्यान विकसित भारत पर है और प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया है कि इसे चार मुख्य वर्गों - महिलाओं, गरीबों, युवाओं और किसानों पर ध्यान देकर हासिल किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...