हरिद्वार, मार्च 4 -- सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण भारत विश्व पटल पर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और विश्वगुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर विकास भारत की संकल्पना के तहत केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शनी के माध्यम से जनता को बताने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें सरकार की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं और विकास योजनाओं को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...