मैनपुरी, सितम्बर 28 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपराह्न 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्षों, सदस्यों, ब्लॉक प्रमुखों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों से सीधा संवाद किया। घिरोर में यह कार्यक्रम ब्लॉक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन खंड विकास अधिकारी नवनीत कुमार ने किया। मुख्यमंत्री ने विकसित उत्तर प्रदेश 2047 विज़न पर चर्चा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक के प्रतिनिधि विकास की धुरी हैं। उन्होंने प्रतिनिधियों से स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, सड़क निर्माण एवं रोजगार जैसे विषयों पर फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2047 तक उत्तर प्रदेश को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने ...