सोनभद्र, सितम्बर 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 को सफल बनाने के लिए लोगों से फीडबैक लिया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए डीएम के निर्देश पर अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। 12 व 13 सितंबर को जनपद भ्रमण, संवाद और बैठक कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। मंडलायुक्त को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। शासन ने प्रदेश भर में अलग वर्गों के बीच अफसरों को भेजकर फीडबैक लेने की रणनीति बनाई है, जिससे भविष्य की कार्ययोजना तैयार की जा सके। आगामी 12 व 13 सितंबर को यह अफसर प्रवास करेंगे। शासन की ओर से नामित प्रबुद्धजन जिले में विद्यार्थियों, शिक्षकों, व्यवसायी, उद्यमी, कृषक, स्वयंसेवी संगठन, श्रमिक संगठन एवं मीडिया के साथ विगत आठ वर्षों में प्रदेश की विकास यात्रा के संबंध में जानकारी साझा करते हुए राज्य के व...