लखनऊ, नवम्बर 20 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आजादी के 100 पूरे होने पर विकसित भारत व यूपी बनाए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। विकसित यूपी @2047 के तहत यूपी की अर्थव्यवस्था को छह ट्रिलियन डॉलर बनाया जाना है। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने गुरुवार को कहा कि उनका विभाग वैश्विक स्तर पर विश्वविद्यालयों की पहचान बनाने पर जोर देगा। जिसके तहत रैंकिंग में सुधार किया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 विकसित यूपी की आधारशिला बनेगा। उच्च शिक्षा मंत्री ने योजना भवन में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हासिल करने के पर्याप्त अवसर मिल रहे हैं। नवाचार व स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जा रहा है। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालयों में...