नई दिल्ली, फरवरी 1 -- CM Yogi Adityanath Reaction on Budget-2025: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बजट 2025 को लोक कल्‍याणकारी बताते हुए इसे युवाओं, किसानों, नौकरीपेशा मध्‍य वर्ग और समाज के सभी वर्गों के हित में बताया है। उन्‍होंने कहा कि यह बजट युवाओं में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने वाला और विकसित युवा-विकसित भारत के लक्ष्‍य को पूरा करने वाला साबित होगा। सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर एक्‍स पर अपनी प्रतिक्रिया में सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के यशस्‍वी मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा आज प्रस्तुत आम बजट में किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण की सीमा को Rs.3 लाख से बढ़ाकर Rs.5 लाख करने का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है। सीएम योगी ने लिखा कि यह बजट करोड़ों अन्नदाता किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करता यह कल्...